Shri Shirdi Sai Speaks--19th May/ A magical picture of Sai-- Just look at the the picture for five seconds and you will feel one step closer to Sai
Posted: 18 May 2013 10:49 PM PDT Om Shree Ganeshaya Namaha! Om Sai Ram ! Om Namah Shivaya! If for some reason you are not able to see , or download the below pictures or click to the below links and pictures- Plz go to http://debu7370.blogspot.com/ You can also have access to all the previous Shirdi Sai speaks mails at the above link.And if any of you would like to receive these messages directly to your mailbox everyday-- To request for Shri Sai Satcharitra books go to : http://www.saiseva.omsrisai.net/store/index.php For everything else related to Shri Shirdi Sai baba , go to http://debu7366.blogspot.com/ This is a magical picture of Sai-- Just look at the the picture for five seconds and you will feel one step closer to Sai जीवन एक पतंग, और साईं हाथ में डोर है, उड़ना उसी दिशा में, साईं ले जाये जिस ओर है, मोह माया की आँधी से, पतंग को हमें बचाना है, उड़ाने वाले के संग हमें, साँची प्रीत लगाना है, ... कट कर नीचे गिर सकती है, डोर अगर कमजोर है, जीवन एक पतंग, और साईं हाथ में डोर है, डोर पकड़कर साईं ने, मुझे ऊँचा बहुत पहुँचाया है, सफल हो गया जन्म मेरा, मन मेरा यह गया है, झूम झूम कर उड़ने लगा मैं, नाचा मेरे मन का मोर है, जीवन एक पतंग, और साईं हाथ में डोर है, एक दिन साईं ने डोर खींची, मुझको नीचे उतार लिया, यह क्या किया मेरे साईं ने सोच कर मैं घबरा गया, गिला किया , में रूठ गया, मैंने मचाया बहुत शोर है, जीवन एक पतंग, और साईं हाथ में डोर है, उड़ता था मैं बडे मजे में, ये सोचकर मैं ऊपर ताकने लगा, वो भी क्या दिन थे मेरे, सोच सोच के मैं तड़पने लगा, ये क्या देख रहा हूँ नभ पे, छाई घटा घनघोर है, जीवन एक पतंग, और साईं हाथ में डोर है, बारिश आने से पहले, मेरे साईं ने मुझे बचाया है, क्यों न जान सका मैं पहले, ये भी उसकी माया है, हाय ! मैंने क्यों ऐसा सोचा, साईं मेरा कठोर है, जीवन एक पतंग, और साईं हाथ में डोर है, जीवन एक पतंग, और साईं हाथ में डोर है, जीवन एक पतंग, और साईं हाथ में डोर है, हाथ जोड़कर विनती है, मेरे साईं मुझपर दया करो, जीवन की पतंग में साईं, श्रद्धा सबुरी का रंग भरो, डोर को इतना पक्का कर दो, रहे न इसका तोड़ है, जीवन एक पतंग, और साईं हाथ में डोर है Quote of BABA: Though I be no more in flesh and blood, I shall ever protect My devotees. Incase you missed the last mail - Here is the link To: YOU ......From: SAI @ http://t.co/tdfAFo3A1k |
No hay comentarios :
Publicar un comentario